काली चौक के पास नहर टूटा, खेतों में फैला पानी
काली चौक के पास नहर टूटा, खेतों में फैला पानी
प्रतिनिधि, सिंहेश्वर लालपुर सरोपट्टी स्थित काली चौक के पास सोमवार को नहर टूट गया. इससे खेतों में पानी फैल गया. लोगों ने बताया कि सिचांई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लालपुर सरोपट्टी पंचायत स्थित काली चौक के समीप नहर टूट गया. नहर का बांध टूटने से दर्जनों किसानों का खेत जलमग्न हो गया. जबकि पोखर से करीब 50 हजार से अधिक का मछली भाग गया. किसानों ने सिचांई विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है. किसान गणेश चौधरी, भूषण चौधरी, प्रशांत सिंह, प्रवीण सिंह, मिंकु सिंह, दिलीप चौधरी, शिवा साह, नंदा साह, हरी यादव, अरविंद सिंह, जयकुमार मंडल आदि दर्जनों किसानों ने बताया कि उनका खेत नहर के पास है. सिंचाई विभाग द्वारा नहर में पानी अधिक मात्रा में छोड़ा गया. जिसके कारण नहर पर दवाब बन गया और नहर का बांध टूट गया. नहर टूटने से करीब 25 बीघा से अधिक खेत जलमग्न हो गया है, जबकि मिंकू सिंह के पोखर में जलजमाव हो जाने के कारण मछली पोखर से बाहर बहाव में चली गयी. किसान ने कहा कि नहर टूटने की सूचना अधिकारी को दी गयी. लेकिन अब तक नहर दुरूस्त करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है. मालूम हो कि इससे पूर्व भी नहर कई जगह टूट गया था. इसके कारण करीब 50 एकड़ से अधिक खेत में लगे मूंग सहित अन्य फसल बर्बाद हो गया था. सीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है. संबंधित पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है