20.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालपुर सरोपट्टी में एक सप्ताह में दूसरी बार टूटा नहर

लालपुर सरोपट्टी में एक सप्ताह में दूसरी बार टूटा नहर

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

सिंहेश्वर के लालपुर सरोपट्टी पंचायत स्थित वार्ड संख्या आठ में दो जगह नहर टूट जाने से दो दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया है, जबकि कई खेत में लगे धान का बिचड़ा, मूंग सहित अन्य फसल जलमग्न हो गया है. बताया गया कि लालपुर सरोपट्टी पंचायत में नहर टूटने की ये दूसरी घटना है. इससे पूर्व लालपुर सरोपट्टी के ही सायफन टोला में नहर का बांध टूट गया था. बताया गया कि लालपुर सरोपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित देहारी टोला और गोढ़ियारी टोला के मंगल यादव, रामजी मुखिया, सदानंद यादव, राजेश मुखिया, बेचन मुखिया, पवन यादव, सियाराम यादव, बिंदेश्वरी यादव, बुचो यादव, अशोक यादव, रंजीत यादव सहित दो दर्जन से अधिक लोगों के घर में पानी घुस गया. इसके कारण इन लोगों का संपर्क घर से टूट गया है. साथ ही मवेशी रखने में भी परेशानी हो रही है. मवेशी का चारा भी जलमग्न हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि नहर को बचाने की कोशिश की गयी, लेकिन पानी का दवाब ज्यादा होने के कारण नहर टूट गया.

एक हफ्ता में दूसरी घटना

नहर टूटने का सिलसिला जारी है. एक सप्ताह में ये दूसरी घटना है. ग्रामीणों का कहना है कि नहर में पहली बार पानी देखा गया है. लगभग तीन दशक से नहर में पानी नहीं आने के कारण चूहे ने अपना आशियाना नहर में बना रखा था. इसके कारण नहर के बांध में कहीं कहीं रिसाव होने लगता है और कुछ ही देर में नहर का बांध टूट जाता है. स्थानीय बुची यादव, अर्जुन यादव, सुरेश पासवान ने कहा कि सायफन टोला में सायफन के नहर से ऊंचा होने के कारण पानी आगे नहीं निकल पा रहा है. इसके कारण नहर में पानी का स्तर अधिक हो जाता है. इसी वजह से भी बांध टूट जाता है. अगर समय रहते सायफन के पास नहर को दुरुस्त नहीं किया गया, तो नहर टूटने का सिलसिला चलता ही रहेगा.

——

सायफन की ऊंचाई अधिक है. इसके कारण पानी की निकासी नहीं पाती है. जल्द ही इसका निदान कर लिया जायेगा.

लक्ष्मण कुमार, जेई, लघु सिंचाई विभाग

————

नहर टूटने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद नहर से संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना देते हुए कार्य पर नजर बनाये हुए है.

नवीन कुमार सिंह, सीओ, सिंहेश्वर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें