14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के चंद्रदीप को छोड़ शेष सभी प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त

राजद के चंद्रदीप को छोड़ शेष सभी प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त

मधेपुरा. लोकसभा चुनाव में कुल मतदाता 2111773 में से 1209695 मतदाताओं ने वोट किया. मुख्य मुकाबला एनडीए से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव व इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार प्रो कुमार चंद्रदीप के बीच हुआ. विजयी हुए निर्वतमान सांसद दिनेश चंद्र यादव को 640649 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे राजद के चंद्रदीप को 466115 वोट प्राप्त हुआ. भारतीय संविधान द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार विजयी प्रत्याशी को मिले कुल वोट का 10 प्रतिशत वोट पाने वाले किसी अन्य उम्मीदवार की जमानत बच पायेगी. मतलब नामांकन के समय जमा की जाने वाली जमानत की 25000 रुपये की राशि वापस की जायेगी. इस लिहाज से जमानत की राशि वापस पाने के लिए अन्य प्रत्याशी को कम से कम 64065 मत की जरूरत थी. राजद के चंद्रदीप ने तो 466115 मत लाकर अपनी जमानत की राशि बचा ली, लेकिन शेष सभी प्रत्याशियों की यह राशि जब्त हो गयी. तीसरे नंबर पर रहे आदर्श मिथिला पार्टी के सुरेश्वर पोद्दार को 15434, चौथे नंबर पर रहे बहुजन समाज पार्टी के मो अरशद हुसैन को 12991, पांचवें स्थान पर रहे सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के जवाहर लाल जायसवाल को 11322, छठे स्थान पर रहे समझदार पार्टी के उच्चेश्वर मिश्र को 11149, सातवें नंबर पर रहे भारतीय जनक्रांति दल के प्रो कामेश्वर यादव को 10674, आठवें स्थान पर रहे युवा क्रांतिकारी पार्टी के अजब लाल मेहता को 8736 मत मिले. दिनेश व चंद्रदीप को छोड़ अन्य किसी भी प्रत्याशियों से अधिक वोट पाने वाले में नोटा रहा. नोटा को कुल 32625 मत मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें