प्रतिनिधि, मुरलीगंज . थाना क्षेत्र अंतर्गत भतखोरा बाजार से आगे एनएच 107 पर सोमवार को एक अनियंत्रित कार ने वृद्ध को रौंद दिया, जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान पड़वा नवटोल वार्ड सात निवासी 65 वर्षीय उमेश दास के रूप में हुई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पुत्र बेचन दास ने बताया कि पिता उमेश दास सोमवार की सुबह साइकिल से आंगनबाड़ी का सामान खरीदने जीतापुर बाजार गये थे. लौटने के दौरान भतखोरा बाजार से आगे एनएच 107 पर एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, पड़वा नवटोल पंचायत के संतोष कुमार सिंटू ने बताया कि परिजनों को कबीर अंत्येष्टि की राशि प्रदान की गयी है. थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पीड़ित की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जायेगी.
कार ने भतखोरा के पास वृद्ध को रौंदा, मौत
कार ने भतखोरा के पास वृद्ध को रौंदा, मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement