118 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ कार जब्त, तस्कर फरार

118 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ कार जब्त, तस्कर फरार

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:47 PM

गम्हरिया. फुलकाहा चौक से लौकहा जाने वाली सड़क पर गम्हरिया पुलिस बुधवार की रात गश्ती के दौरान वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि सुपौल जिले के लौकहा की ओर से एक कार पर कोडीन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप फुलकाहा की ओर आ रही है. वाहन जांच कर रहे पुलिस बल ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो गाड़ी में बैठे व्यक्ति गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. वहीं गश्ती में मौजूद पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल द्वारा जब गाड़ी की तलाशी ली गयी, तो गाड़ी से 1180 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि वाहन मालिक व वाहन चालक सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर एसआई कन्हैया कुमार, मनोज कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version