Madhepura news : बराही आनंदपुरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक पर राशि गबन का मामला दर्ज

82 लाख चार हजार आठ सौ 65 रुपये का हुआ गबन, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:40 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज के बराही आनंदपुरा पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार एवं प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध उदाकिशुनगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है. मामला प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दीपेश कुमार मोदक द्वारा दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में बताया गया है कि धान खरीद खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में दिनांक 15 फरवरी 2023 के अंतिम प्रतिवेदन के अनुसार बराही आनंदपुरा पैक्स द्वारा कुल 9354.14 क्विंटल धान की खरीद किसानों से की गयी थी, जिसके समतुल्य सीएमआर 6301.80 क्विंटल के विरुद्ध मात्र 3775.80 क्विंटल सीएमआर ही बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गयी. अवशेष 2526.00 क्विंटल सीएमआर की आपूर्ति नहीं की गयी है. अवशेष सीएमआर के समतुल्य राशि जमा करने हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी मधेपुरा व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बार-बार मौखिक एवं पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया था. परंतु अभी तक संबंधित समिति द्वारा राशि जमा नहीं की गयी है. विदित हो कि शाखा प्रबंधक बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा मधेपुरा के प्रतिवेदन के अनुसार धान अधिप्राप्ति वर्ष 2022-23 में बराही आनंदपुरा पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक द्वारा कुल एक करोड़ 37 लाख बत्तीस हजार दो सौ पचास रुपये कैश क्रेडिट ऋण लिया गया था. जिसमें से पैक्स द्वारा मात्र पचपन लाख सत्ताईस हजार चार सौ इकतालीस रूपया पैंतीस पैसे मात्र ही बैंक को वापस किया गया है. इस तरह से बराही आनंदपुरा पैक्स अध्यक्ष के द्वारा बैरासी लाख चार हजार आठ सौ आठ रूपया पैंसठ पैसा गबन कर लिया गया है. विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दीपेश कुमार ने बराही आनंदपुरा पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार व प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version