ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र के बभनगामा महेश वार्ड नंबर छह गोसाई टोला स्थित 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी को लेकर जेई निलेश कुमार ने अरार थाना में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. जेई ने बताया कि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को तेल चोरी से लगभग 89 हजार रुपये की क्षति हुई है. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
चोरी को लेकर दो व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया वार्ड नंबर आठ निवासी रविशंकर सिंह ने गांव के ही दो लोगों पर घर में चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. रविशंकर सिंह ने आरोप लगाया है कि 28 अप्रैल को घर के सारे लोग शादी समारोह में उदाकिशुनगंज गये थे. लौटे तो सभी घरों का ताला टूटा हुआ था. गोदरेज से 15 हजार रुपया व लगभग पांच लाख रुपये का जेवरात गायब था. मां ने बताया कि 12 बजे रात में खटखट की आवाज पर जब बाहर निकले तो देखा कि हिमांशु कुमार व नीतीश कुमार हाथ में थैला लेकर जा रहा था. रविशंकर सिंह ने बताया कि हिमांशु पूर्व में भी मेरे घर में चोरी किया था. थानाध्यक्ष विजय पासवान व पप्पू कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.चौकीदार पर लगा अपहरण का आरोप
सिंहेश्वर. सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमानी टोला में बेटी के अपहरण का एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सिंहेश्वर के रमानी टोला वार्ड नंबर आठ निवासी लड़की की मां ने सिंहेश्वर थाने में आवेदन देकर बताया कि उसकी बेटी दरवाजे पर थी. पड़ोसी चौकीदार भरत राम के जगह काम कर रहे उसका दमाद ललीत राम, ललीत राम की पत्नी दीपा देवी, पुत्र अंकुर राम और अरूण राम ने मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया. खोजबीन पर इन लोगों पर शंका हुई तो 112 पर कॉल करने के बाद उन लोगों ने मेरी पुत्री को अरूण राम के यहां छिपा दिया. लेकिन 112 की टीम ने उसे खोज लिया. पीड़ित ने बताया कि ललीत राम ससुर भरत राम की जगह वर्दी पहन कर सिंहेश्वर बाजार में अवैध वसूली करता है. इसको लेकर आवेदन पुलिस अधीक्षक को दिया गया है. उसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, जिला पदाधिकारी, डीआइजी सहरसा और आइजी दरभंगा को भी भेजा गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया की प्रेम-प्रसंग का मामला है. दोनों के नाबालिग होने के कारण मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है