आलमनगर. मोहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने की. एसडीओ ने कहा कि कमेटी के सदस्यों को कहा कि मोहर्रम व ताजिया जुलूस के दौरान पारंपारिक बाजे का ही उपयोग करें. जुलूस के दौरान अभद्र गाने व डीजे बजाने पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा वाहन सहित डीजे जब्त कर ली जायेगी. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि आलमनगर प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम कमेटियों के द्वारा लाइसेंस ली जा रही है. लाइसेंस मिलने के बाद जिस जिस क्षेत्र में मोहर्रम पर्व मनाया जायेगा. मुहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात की जायेगी. मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो विधि व्यवस्था बना रहे. इसमें आपकी सहयोग की आवश्यकता पड़ती है मौके पर दारोगा आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि आलमनगर में आलमनगर बाजार चकरामी बासा ,बतुला बासा,सुखार घाट ,गंगापुर कचहरी टोला ,भागीपुर नरथुआ, लक्ष्मीनिया, मधेली, मधेली दियारा ,बिशनपुर सहित कुल नौ जगहों पर मुहर्रम मेला के दौरान ताजिया का जुलूस व मेला का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि आलमनगर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मोहर्रम मेला को लेकर लोगों पर 126 की कार्रवाई की जा रही है. बैठक में अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी समीक्षा झा, नगर पंचायत आलमनगर के कार्यपालक पदाधिकारी रागिनी कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, पूर्व मुखिया सतीश कुमार, राजाराम शर्मा, वार्ड पार्षद विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मो गुलफाम, मो असगर, मो फुरकान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है