एनएसयूआइ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मनायी जयंती
एनएसयूआइ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मनायी जयंती
प्रतिनिधि, मधेपुरा
मौके पर छात्र नेता संतन कुमार, विभाष कुमार, आशुतोष राजा, सचिन कुमार, कृष्णा कुमार, सुजीत कुमार, अमर कुमार, धनंजय कुमार, नवी कुमार, सिंपल कुमार, राजा कुमार, अभिमन्यु कुमार, ज्योतिष कुमार, निरंजन कुमार, रौशन कुमार, रूपेश कुमार, विकाश कुमार, व्यास कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को एनएसयूआइ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. मौके पर इंदिरा गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने की. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक निडर व दूरदर्शी व देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली नेत्री थी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने प्रधानमंत्री काल में देश को आर्थिक, राजनीतिक तथा सैन्य दृष्टि से मजबूत बनाया और वैश्विक स्तर पर भारत की एक मजबूत छवि प्रस्तुत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है