राज्यपाल सह कुलाधिपति करेंगे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता

राज्यपाल सह कुलाधिपति करेंगे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:35 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अपने स्थापना के 33 साल बीतने के बाद एक बार फिर से छठा दीक्षांत समारोह-2025 मनाने की तैयारी में जुट चुका है. राज्यपाल सचिवालय बिहार ने 18 फरवरी 2025 को बीएनएमयू में छठा दीक्षांत समारोह-2025 आयोजित करने की स्वीकृति दी है. इस बाबत कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा को 13 जनवरी को इस आशय का स्वीकृति पत्र भेजा है. कुलाधिपति करेंगे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता बीएनएमयू में 18 फरवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हाथों छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि देंगे. राज्यपाल सचिवालय बिहार से आये पत्र के अनुसार बीएनएमयू को राज्यपाल सचिवालय बिहार ने 18 फरवरी को बीएनएमयू में छठा दीक्षांत समारोह का आयोजन करने व कुलाधिपति सह राज्यपाल द्वारा दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. दीक्षांत समारोह के लिए अनुश्रवण समिति का गठन बीएनएमयू में छठा दीक्षांत समारोह 18 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीएनएमयू के छठे दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनुश्रवण समिति का गठन कर दिया है. साथ ही गठित अनुश्रवण समिति के सदस्यों को कार्यों के लिए अधिकृत कर दिया गया है. मालूम हो कि बीएनएमयू के वर्तमान कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के कार्यकाल में यह पहला दीक्षांत समारोह होगा. छात्र-छात्राएं 16 से 27 जनवरी तक जमा करें आवेदन बीएनएमयू के छठे दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर सत्र 2020-22, सत्र 2021-23 व सत्र 2022-24, एमएड सत्र 2021-23 व सत्र 2022-24 तथा एमएलआइएस सत्र 2022-23 व सत्र 2023-24 के छात्र-छात्राएं व 23 अगस्त 2023 के बाद पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले शोधार्थी शामिल होंगे. विश्वविद्यालय ने 16 से 27 जनवरी तक आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की है. इसके लिए शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है. बीएनएमयू में आयोजित हो चुका है पांच दीक्षांत समारोह छात्र-छात्राएं अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रमाणित छायाप्रति के साथ संबंधित विभाग व महाविद्यालय से आवेदन अग्रसारित कराकर विश्वविद्यालय के शुल्क काउंटर पर जमा कर सकते हैं. आवेदन प्रपत्र व अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bnmu.ac.in पर उपलब्ध है. साथ ही परीक्षा विभाग से भी आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं. मालूम हो कि बीएनएमयू के 33 वर्षों के इतिहास में अब तक पांच दीक्षांत समारोह आयोजित हुये हैं. परीक्षा विभाग जारी करेगा बीएनएमयू के टॉपर्स की सूची बीएनएमयू में छठा दीक्षांत समारोह के आयोजन करने की स्वीकृति मिलने के बाद से परीक्षा विभाग टॉपर्स की लिस्ट तैयार करने का मन बना लिया है. छठा दीक्षांत समारोह को लेकर परीक्षा विभाग एक बार फिर एक्टिव मोड में आने वाला है. बीएनएमयू ने पिछला यानि पांचवां दीक्षांत समारोह 18 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया था, इसमें तत्कालीन कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने छात्रों को उपाधियां प्रदान की थी. विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 29 जून 2016 को हुआ था, इसमें तत्कालीन राज्यपाल व बाद में राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि थे. अब तक का दीक्षांत समारोह पहला दीक्षांत समारोह 29 जून 2016 दूसरा दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर 2018 .तीसरा दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर 2019 .चौथा दीक्षांत समारोह 3 अगस्त 2022 .पंचम दीक्षांत समारोह 18 अगस्त 2023 . छठा दीक्षांत समारोह 18 फरवरी 2025 को होगा छात्रों को छठा दीक्षांत समारोह का बेसब्री से इंतजार बीएनएमयू के पूर्व रिसर्च स्कॉलर डाॅ सारंग तनय ने बताया कि दीक्षांत समारोह किसी भी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान का वार्षिक उपलब्धियों को साझा करने का एक महत्त्वपूर्ण समारोह होता है व प्रमाण पत्र व उपाधि वितरित करते हैं. डाॅ सारंग ने बताया कि बीएनएमयू के हजारों छात्र को डेढ़ साल से छठा दीक्षांत समारोह का बेसब्री से इंतजार है. छठा दीक्षांत समारोह का आयोजन जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही प्रस्तावित था, तत्कालीन राज्यपाल सह कुलाधिपति के तबादला हो जाने से डीले हुआ, अब नये राज्यपाल के आने के बाद फिर नई तिथि के साथ स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच 18 फरवरी को लेकर अभी से ही उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version