मधुबनी. अगले तीन दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं, लेकिन हीट वेव की भी स्थिति रहेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक आसमान साफ तथा मौसम के आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि मानसून के सक्रिय होने की संभावना के कारण 15-16 जून के आसपास जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है. इस अवधि में औसतन 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान लगाया गया है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि जिन खेतों में सिंचाई की सुविधा खेतों में पर्याप्त हो तथा जो किसान लंबी अवधि वाले धन लगाना चाहते हैं वह राजश्री, राजेंद्र मंसूरी, स्वर्णा सब एक एवं पीपीटी 5204 आदि किस्मे जल्द से जल्द खेत में गिराने का प्रयास करना चाहिये. जितने क्षेत्र में धान का खेती करना हो उसके दशांस हिस्सों में बीज को गिराना चाहिये. बीज गिराने से पहले 1.5 ग्राम बबिस्टिन प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करना चाहिये. वहीं जो किसान अब तक हल्दी एवं अदरक की बुआई नहीं किए हैं उन्हें शीघ्र बुआई संपन्न कर लेने का सुझाव दिया गया है. हल्दी की राजेंद्र सोनिया, राजेंद्र सोनाली किस्में तथा अदरक की मरान एवं नदिया किस्म अनुसंशित किया गया है. हल्दी के लिए बीज दर 20 से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तथा अदरक के लिए 18 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रखने का सुझाव दिया गया है. मूंग उड़द की तैयार फलियों की तुरई कर लेने का सलाह दी है. साथ ही हरी खाद के लिए उसके पौधों को मिट्टी पलटने वाले हाल से जमीन में ग़ार देने का सुझाव दिया गया है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है