चंदा ने औराय को पांच विकेट से हराकर जीती ट्रॉफी
17वें ओवर में टीम ने पांच विकेट से दर्ज की जीत
फुलौत. प्रखंड क्षेत्र के चंदा खान टोला में युवा क्लब चंदा के तत्वावधान में सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जारी था. इसका फाइनल मुकाबला औराय व खान टोला चंदा के बीच खेला गया. इसमें खान टोला चंदा ने पांच विकेट से औराय को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. औराय के कप्तान मिथुन कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. और निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट होकर 124 रन बनाये. कप्तान मिथुन कुमार ने 23 रन व महादेव ने 24 रनों का योगदान दिया. खान टोला के कप्तान मो मोनाजीर ने चार ओवर में 15 रन खर्च कर महत्वपूर्ण चार विकेट लिये. जनहवाब भी दो विकेट लेने में कामयाब हुए. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी खान टोला टीम के खिलाड़ी मो साबीर ने अर्धशतकीय पारी खेली. उसने दो चौके एवं सात छक्के की मदद से 70 रन बनाये. जहनवाज के 35 रनों के योगदान के बदौलत 17वें ओवर में टीम ने पांच विकेट से मैच जीत लिया. शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मो साबिर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार और मैन ऑफ द सिरीज मो मोनाजीर को दिया गया. मैच में निर्णायक मो शादाब व मो जावेद रहे. स्कोर मो रफी एवं मो जावेद थे. मैच के उद्घोषक मो जुनैद थे. विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी पैना मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम ने प्रदान किया. मौके पर आयोजक कमेटी मो इमरान, इसाक, मौलाना मो अब्बास, अब्दुल कुदूस, इम्तियाज आदि खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है