17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टल बैलेट पाने वाले में सबसे आगे रहे राजद प्रत्याशी चंद्रदीप

पोस्टल बैलेट पाने वाले में सबसे आगे रहे राजद प्रत्याशी चंद्रदीप

मधेपुरा. लोकसभा चुनाव में एनडीए से जदयू के प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव विजयी घोषित हुए. सात मई को हुए मतदान से पूर्व कुल 2196 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया था. मंगलवार को ईवीएम से कास्ट वोट की काउंटिंग शुरू होने से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गयी, जिसमें सर्वाधिक वोट इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी प्रो कुमार चंद्रदीप को मिले. जिला प्रशासन द्वारा जारी मतों की सूची के अनुसार विजयी प्रत्याशी एनडीए के जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव को पोस्टल बैलेट से 891 मत मिले, जबकि सर्वाधिक वोट राजद प्रत्याशी प्रो चंद्रदीप को 1133 वोट मिले. पोस्टल बैलेट से वोट पाने में तीसरे नंबर पर नोटा रहा. नोटा को कुल 68 वोट मिले. चौथे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के मो अरशद हुसैन को 44 मत मिले. इसी तरह पोस्टल बैलेट से 22 मत लाकर उच्चेश्वर मिश्र पांचवे, युवा क्रांतिकारी पार्टी के अजलब लाल मेहता 16 मतों के साग्छठे, आदर्श मिथिला पार्टी के सुरेश्वर पोद्दार 11 वोट लाकर सातवें, भारतीय जन क्रांति दल के प्रो कामेश्वर यादव 09 वोटों के साथ आठवें व सोशलिस्ट यूनिटी ऑफ इंडिया के जवाहर लाल जायसवाल दो मतों के साथ नौंवे स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें