एकाधिकार प्राप्त परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन दिव्य दृष्टि का है प्रमाण: प्रधानाचार्य
लंबे समय से एकाधिकार प्राप्त किए परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन दिव्य दृष्टि का प्रमाण है
यूवीके कॉलेज कडामा में आयोजित हुआ आशीर्वाद सह उत्साहवर्धन कार्यक्रम- पुरैनी स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2024-25 के परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए यूभीके कॉलेज कडामा में आशीर्वाद सह उत्साहवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के तमाम संकायो के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा के मुख्य अतिथित्व में संबोधित एवं उत्साहवर्धन किया. डॉ माधवेंद्र झा ने कहा कि हम शिक्षकों का मुख्य दायित्व गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कार्य उसका सही परीक्षण और मूल्यांकन से है. विश्वास है कि विश्वविद्यालय के सजग व अनुभवी कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा के दीर्घ सोंच, परिपक्व अनुभव एवं छात्र-छात्राओं की बेहतरी के लिए उत्तम कदम उठाएंगे. लंबे समय से एकाधिकार प्राप्त किए परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन दिव्य दृष्टि का प्रमाण है. जिससे छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उत्साहित हैं. -केपी कॉलेज में परीक्षा देना गर्व की बात- डॉ झा ने कहा कि शिक्षण के साथ आंतरिक एवं सीआईए परीक्षा में यूवीके कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अव्वल प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है. जिसका मुख्य श्रेय कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा, छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह एवं कुलसचिव प्रो डॉ विपिन कुमार राय को है. बीएनएमयू के अधिषद की बैठक की पूर्व संध्या में यूवीके कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं, अभिभावकों सहित शिक्षकों ने कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का स्वागत किया है. उप प्रधानाचार्य डॉ ललन कुमार झा, प्रो नागेश्वर झा, डॉ शेखर झा, प्रो अमरेंद्र झा ने आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से टिप्स देते हुए कहा कि परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित महाविद्यालय केपी कॉलेज मुरलीगंज को बनाया गया है. उक्त महाविद्यालय में परीक्षा देना विद्यार्थियों के लिए सौभाग्य की बात है. कार्यक्रम में प्रो ओमप्रकाश यादव, डॉ चंद्रशेखर मिश्रा, प्रो कुमार चंद्रशेखर, प्रो रंजीत कुमार, प्रो अजय कुमार, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, प्रो कुशेश्वर झा, प्रो दिलीप कुमार झा, प्रो श्यामल किशोर जयसवाल, प्रो भगवान प्रसाद सिंह, प्रो प्रकाश चंद्र मिश्रा, प्रो कुमार राजीव रमन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है