8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्सव के रूप में मनाया जायेगा स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव व उपलब्धि

उत्सव के रूप में मनाया जायेगा स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव व उपलब्धि

प्रतिनिधि, मधेपुरा

झल्लू बाबू सभागार में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर जिलेभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. डीएम ने पदाधिकारियों को स्वच्छता के महत्त्व व अभियान के लिए सामूहिक जिम्मेदारी से अवगत कराते हुये, इस कार्य से होने वाले प्रभाव को महत्वपूर्ण बताया.

17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा कार्य का शुभारंभ

बैठक में डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने बताया कि 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव व उपलब्धियों को उत्सव के रूप में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया जायेगा. वहीं जिला समन्वयक ने बताया कि 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा कार्य का शुभारंभ किया जायेगा.

महत्वपूर्ण धरोहर स्थल पर किया जायेगा श्रमदान

स्वच्छता ही सेवा अभियान पर ग्राम व पंचायत स्तर पर सामुदायिक अभियान व स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. साथ ही महत्वपूर्ण धरोहर स्थल पर श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. अभियान के तहत बीडीओ, प्रखंड समन्वयक व बीपीएम जीविका की स्वच्छता लक्षित इकाई (सीटीयूएस) को आपसी समन्वय से स्वच्छ करने व छोटे पार्क के रूप दिये जाने का निर्देश दिया है. सभी नगर निकायों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के समरूप क्रियान्वयन के साथ-साथ गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी के लिए प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है.

बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को दो अक्टूबर को किया जायेगा पुरस्कृत

सभी सरकारी कार्यालय, विद्यालय व महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया जाना है. जिला, प्रखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर मैराथन दौड़ व खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. इसके अतिरिक्त कचरा से कला, एक पेड़ मां के नाम, एक दिया स्वच्छता के नाम, स्वच्छ गांव प्रतियोगिता, सेल्फी प्वाइंट का निर्माण, स्वच्छता दीप, स्वच्छता का संदेश देती हुई रंगोली के साथ-साथ जीविका दीदियों द्वारा स्वच्छता का संदेश आधारित जागरूकता अभियान का आयोजन किया जायेगा. मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को दो अक्टूबर को पुरस्कार दिया जायेगा.

—————————————————————-

आधार सिडिंग में 88.90 प्रतिशत के विरूद्ध सौ प्रतिशत करने का निर्देश

प्रतिनिधि, मधेपुरा

जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने शुक्रवार को मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन, जो कि जिला का 89 प्रतिशत है, 27 लाख लक्ष्य को 100 प्रतिशत सृजन करने का निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया. आधार सिडिंग में भी 88.90 प्रतिशत के विरूद्ध सौ प्रतिशत करने का निदेश दिया गया. गम्हरिया प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को मानव दिवस व आधार सिडिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही कार्य पूर्णत: में उदाकिशुनगंज व बिहारीगंज प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को अगले बैठक तक प्रगति लाने का निर्देश दिया है. एरिया आफिसर एप में सभी जेई को शत-प्रतिशत योजना का निरिक्षण करने का निर्देश दिया है. पौधरोपण 95 प्रतिशत के विरूद्ध एक सप्ताह के अंदर सौ प्रतिशत करने का निर्देश दिया है. निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत मनरेगा द्वारा कुछ लक्ष्य 16 सौ सोखता के विरूद्ध 261 पूर्ण किया गया है, जिसमें अपेक्षिक प्रगति करने के लिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निदेशित किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024- 25 में जिला अंतर्गत 2672 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसकी स्वीकृति 13 सितंबर तक करते हुए एफटीओ वेरीफाई करना है, ताकि 15 सितंबर को एक साथ सभी लोगों को भुगतान किया जा सके. जिला पदाधिकारी ने कहा कि 13 सितंबर तक निश्चित रूप से सभी लोगों का एफटीओ वेरीफाई करें. साथ ही 15 सितंबर को आवास दिवस के रूप में मनाया जाना है, जिसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर 2023-24 तक के लाभुक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. डीएम ने 23 निर्माणाधीन डब्लूपीयू को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें