Loading election data...

मधुबन पंचायत में बेटी की शादी के नाम पर की ठगी

मधुबन पंचायत में बेटी की शादी के नाम पर की ठगी

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 8:55 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुबन पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कन्या विवाह के नाम पर बेटी की शादी में एक लाख रुपये खाता में भेजे जाने के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा किया है. ग्रामीण महिलाओं को लाखों रुपये का चुना लगाया गया है. मामले में दर्जनों महिलाओं ने उदाकिशुनगंज थाने में शिकायत की है. थाना में आवेदन देने पहुंची दर्जनों महिलाओं का आरोप है कि गांव के ही गजेंद्र सहनी का पुत्र हरे राम सहनी ने अपने एक सहयोगी मो कलीम को बुलाकर कन्या विवाह के नाम पर अलग-अलग महिलाओं को झांसे में लेकर खाता खुलवाने के नाम पर किसी से दो हजार किसी से पांच हजार तो किसी से 10 हजार रुपये की वसूली की. कहा कि खाता खुलने के बाद बच्ची की शादी के समय सभी के खाते में एक-एक लाख रुपये भेजा जायेगा. उसके बाद बारी-बारी से सभी महिलाओं को मुरलीगंज स्थित केनरा बैंक ले जाकर सभी कागजातों पर हस्ताक्षर करा कर बोला कि खाता खुल गया है कुछ दिनों में सभी को पासबुक दे दिया जायेगा. उसके बाद न तो खाता नंबर दिया न ही का पासबुक दिया गया और न ही कुछ बताया गया.

यह सब लोग हुए हैं ठगी के शिकार

वीरेंद्र सहनी से पांच हजार, राजेंद्र सहनी से दो हजार, सुलो देवी से 10 हजार , रंजू देवी से 10 हजार , खुशबू कुमारी से 11 हजार, शीला कुमारी से छह हजार , रूबी देवी से 25 सौ , लुखो देवी से तीन हजार, अनिला देवी से छह हजार, सीमा देवी से पांच हजार, सीता देवी से चार हजार, मनीषा देवी से दो हजार, काजल देवी से छह हजार, जुली देवी से आठ हजार, तारो देवी से पांच हजार रुपये की ठगी की गयी.

थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. महिलाओं ने आवेदन दिया है. जांच की जा रही है. मामला सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version