मृतक के परिजनों को दिया 20 हजार का चेक
मृतक के परिजनों को दिया 20 हजार का चेक
प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मकदमपुर पंचायत के छब्बू बासा टोला में बुधवार को अपराधियों ने विकास कुमार की हत्या कर दी थी. शुक्रवार को प्रखंड प्रशासन ने उसके परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया. बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने लक्ष्मीबाई पेंशन योजना अंतर्गत आवेदन पत्र भी भराया गया. इस दौरान उनके चारों बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन लिया गया. मौके पर बीपीआरओ गौतम कुमार, मनीष कुमार, सीडीपीओ राजा प्रताप, एमओ संदीप कुमार, बीपीएम जीविका संजीत कुमार,पंचायत सचिव कृष्ण कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है