Loading election data...

सज गया छठ पूजा सामग्री का बाजार, बजने लगे शारदा सिन्हा के गीत

सज गया छठ पूजा सामग्री का बाजार

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 11:33 PM

खरना तक लोग करते हैं पूजन सामग्री की खरीदारी प्रतिनिधि, मधेपुरा

लोक आस्था का पर्व छठ की तैयारी को लेकर बाजार में दौरा व सूप की बिक्री शुरू हो गयी है. हाट-बाजारों में बांस से बने सूप की दुकान सज गयी है. लोग इन दुकानों पर दउरा, सूप आदि की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. छठ पूजा के लिए छठ व्रती बांस से बने समानों का उपयोग करते हैं. इसीलिए डलिया, दउरा, सूप की बिक्री के लिए सजाया है. इन सभी सामानों की अलग-अलग कीमत है. अब जबकि छठ पूजा मंगलवार से शुरू हो रही है. लोग पूजा सामग्री के लिए खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं.

भिक्षाटन कर छठी मइया की कर रहे हैं आराधना

छठ पूजा को लेकर बाजारों में घूम-घूम कर भिक्षाटन कर रहें है. कुछ लोग मनौती के अनुसार भिक्षाटन कर छठी मइया की आराधना करने में जुटे हैं. ऐसे लोग अपनी मनौती पूरा करने के लिए भिक्षा मांग कर छठी मइया व भगवान भास्कर की आराधना करते हैं. इधर बाजार से लेकर ग्रामीण इलाके तक इन दिनों लोक गायिका शारदा सिन्हा की आवाज में बजाये जा रहे छठ गीत माहौल को भक्तिमय बना रहे हैं.

सज गया बाजार, कल से बढ़ेगी भीड़

छठ पूजा के लिए बाजार सज गया है. बाजार में फलों की अधिकांश वैरायटी पहुंच गई हैं. व्रत रखने वालों के लिए नये कपड़ों की भी खरीदारी की जा रही है. गन्ने व नारियल दोनों पूजा में अहम हैं. फिलहाल नारियल की खरीदारी शुरू हो गई है. छठ पूजा का अनुष्ठान नहाय खाय से शुरू होता है. इसमें सभी प्रकार के फल एवं सब्जियों के साथ गन्ना व कच्चा नारियल भी शामिल रहता है. व्रत रखने वाली महिलाएं पूजन के समय कोरे कपड़े पहनती हैं. इन सभी की भी खरीदारी की जायेगी. हालांकि कपड़ा विक्रेताओं की माने तो इस पूजा के लिए अधिकांश लोग कपड़े खरीद शुरू कर चुके हैं.

मौसमी फल का अपना है महत्व

पूजन में अमरूद, सेब, केला, शरीफा, सोरन आदि लगभग सभी प्रकार के फल भोग में शामिल किये जाते हैं. मुख्य बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास फल बेच रहे दुकानदारों ने बताया कि अंगूर, संतरा आदि कुछ ऐसे फल हैं जो इस बाजार में नहीं है या कम है. मांग की उम्मीद के कारण इन्हें बाहर से मंगवाया गया है. दीपावली से ही फलों की बिक्री में कुछ इजाफा हुआ है. जबकि सिंदूर की भी बिक्री हो रही है.

गन्ना व नारियल की है डिमांड

बाजार में खरीदारी करने आये लोगों ने बताया कि पूजा में गन्ने एवं कच्चे नारियल का खास महत्व है. गन्ने अभी न के बराबर ही मिल रहे हैं. नारियल भी कुछ महंगे हो गये हैं. गन्ने बाजार में आने की पूरी उम्मीद है. लोगों ने बताया कि व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए पूजा कोरे कपड़ों में ही करना जरूरी है. ऐसा किया भी जाता है. सभी प्रकार के फलों, गन्ने, नारियल के साथ नई सब्जियां, अदरक एवं नीबू तक को पूजा एवं भोग में शामिल किया जाता है. इसलिए इनकी खरीदारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version