प्रतिनिधि, चौसा प्रमुख व मुखिया संघ ने मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी बिंदु कुमारी पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए डीडीसी को आवेदन देकर हटाने की मांग की है. मुखिया संघ ने आवेदन में बताया है कि मनरेगा द्वारा पंचायत में चल रहे योजना कार्य का एंट्री व जियोटैग सहित योजना में पैसा की वसूली की जाती है. पशु शेड, बकरी शेड, निर्माण में एंट्री के नाम पर दस से 15 हजार रुपये की मांग की जाती है. पौधरोपण में मनमाने कमीशन की मांग करने भी आरोप लगाया है. स्थानांतरण नहीं होने पर सभी जनप्रतिनिधि मनरेगा कार्यालय के सामने धरना पर बैठने तक का अल्टीमेटम दे दिया है. इस बाबत डीडीसी ने जांच टीम बनाकर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगा है. मनरेगा पीओ बिंदु कुमारी ने बताया कि उन्हें कोई लेटर नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है