योजनाओं में अनियमितता के खिलाफ मुख्य पार्षद ने खोला मोर्चा

अनियमितता के खिलाफ मुख्य पार्षद ने खोला मोर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:14 PM

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर नगर पंचायत कार्यालय में सशक्त समिति की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद पूनम देवी ने की. मुख्य पार्षद ने कहा नगर पंचायत में जो योजना चल रही है उसमें अनियमितता बरती जा रही है. उसका भुगतान नहीं की जाय. सड़क निर्माण की बात करें तो सड़क निर्माण में गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. सड़क निर्माण में जहां रोलर से जीएसबी मिट्टी को बैठाना था वहां ट्रैक्टर के माध्यम से जीएसबी को बिठाया जा रहा है, जो नियमों के विरुद्ध है, जबकि सड़क में जीएसबी भी काफी कम मात्रा में दिया गया है. वहीं दूसरे सड़क में नाला निर्माण से लेकर सड़क ढलाई तक गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है. इसकी शिकायत के बाद भी कोई खास बदलाव नहीं किया गया. वहीं दूसरी तरफ बिना मुख्य पार्षद के अनुमति के कम गुणवत्ता वाले वाहन और फॉगिंग मशीन खरीदा गया है, जबकि ट्रॉली काफी निम्न क्वालिटी का मंगाया गया है. जिसे नगर पंचायत कार्यालय में लगवा दिया गया है. फॉगिंग मशीन, वाहन, ट्रॉली सहित अन्य खरीददारी में उनसे चर्चा तक नहीं किया गया है. इस बीच उपमुख्य पार्षद मीटिंग का बहिष्कार कर बाहर निकल गए. वहीं दूसरी तरफ अशोक सम्राट भवन निर्माण के लिए जल्द से जल्द एनओसी लेने पर चर्चा हुई. कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किसी भी कार्य को करने से पहले उनसे सलाह तक नहीं ली जाती है. संभावित मुख्यमंत्री आगमन को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में कई काम किये जा रहे है. जिसकी उन्हें जानकारी तक नहीं दी गयी है. किस मद से कितनी राशि खर्च की जा रही है इसका कोई लेखा जोखा नहीं है. मुख्य पार्षद ने कहा कि एक वार्ड पार्षद पुत्र के द्वारा बार- बार नगर पंचायत में होने वाले कार्य को दैनिक अखबार के माध्यम से कार्यालय के द्वारा कराये जा रहे कार्य को भी उसके नेतृत्व में करने की बात कही जाती है, जो गलत है. कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि सशक्त की बैठक हुई है, लेकिन बैठक पूर्ण रूप से संपन्न नहीं हुई है. आगे बात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version