मुखिया ने अपशिष्ट प्रशंस्करण इकाई का किया उद्घाटन
पूरे राज्य में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
कुमारखंड, मधेपुरा. प्रखंड के बिशनपुर सुंदर पंचायत में रविवार को जिला स्वच्छता समन्वयक ऋषि कुमार,प्रखंड स्वच्छता समन्वयक पूनम कुमारी एवं मुखिया गोपाल ठाकुर ने कचरा प्रबंधन को लेकर अपशिष्ट प्रशंस्करण इकाई का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित हुये. इस अवसर पर जिला स्वच्छता समन्वयक ने कहा कि पूरे राज्य में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है, इसके साथ ही कचरा को एक जगह इकट्ठा कर सूखे व गीले कचरा को अलग कर उसके प्रबंधन की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया गया है. वहीं मुखिया ने बताया कि पंचायत में प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों से एकत्रित जैविक व अजैविक कचरा अलग अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जायेगा. जबकि अजैविक कचरा जैसे प्लस्टिक को रिसाइकल किया जायेगा. इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यो पर राशि खर्च की जायेगी. ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत हर वार्ड में ठेला गाड़ी रहेगी. पंचायत में एक स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं वार्ड स्तर पर कचरे को इकट्ठा करने के लिए कमर्मी नियुक्त किये गए हैं. पंचायत स्तर पर एक-एक ई-रिक्शा रहेगा. वार्ड स्तर पर संग्रहण केंद्र बनाए गये हैं. प्रत्येक घर को दो-दो डस्टबीन दिया जायेगा. मौके पर जिला स्वच्छता समन्वयक ऋषि कुमार, समेत प्रखंड स्वच्छता सामान्यक एवं मुखिया ने ई-रिक्शा को हरी झंडी देखाकर रवाना किया|इस अवसर पर जिला स्वच्छता समन्वयक ऋषि कुमार,बीसी पूनम कुमारी,प्रवेक्षक अनंत कुमार,स्वच्छता प्रवेक्ष पप्पू कुमार,सोनू निगम,योगप्रकाश कुमार,दीपक कुमार,रूपक कुमार,सरयुग सरदार,अनिल यादव,विनोद कुमार,सतीश कुमार,राजेन्द्र कुमार,रामसेवक यादव,गुनेश्वर सरदार, मो मुर्तुजा, मो जहाँगीर आलम,बिन्देश्वरी उरांव,सनोज सिंह,भैयाजी सरदार,तारनी यादव,श्रवण कुमार,प्रशांत कुमार,सुबोध यादव,बेचन यादव,अनमोल यादव समेत ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है