प्रतिनिधि, सिंहेश्वर विधान पार्षद व विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उप नेता ललन सर्राफ का मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों ने अभिनंदन किया. सिंहेश्वर को श्रावणी मेला में शामिल कराने में अहम भूमिका निभाने, मंदिर निर्माण व पर्यटक स्थल घोषित करने के लिए विधान परिषद में आवाज उठाने व मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया था. विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहा कि सिंहेश्वरवासियों द्वारा मुझे दिया गया सम्मान मेरा नहीं बल्कि मुख्यमंत्री का सम्मान है.
मंदिर के पुजारियों ने किया शंखनाद –
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारियों ने शंखनाद से किया. इसके बाद दीपक ठाकुर, अभय ठाकुर, अन्नू ठाकुर, अविनाश ठाकुर व अरविंद ठाकुर ने स्वस्ति वाचन कर मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया. मंच संचालन शशिप्रभा जायसवाल ने किया. कार्यक्रम को प्रमुख इस्तियाक आलम, उप प्रमुख मुकेश कुमार, पूर्व उप प्रमुख राजेश कुमार झा, दिलीप खंडेलवाल, जदयू नेता अशोक चौधरी, हरेंद्र मंडल, प्रमोद मिश्रा, व्यापार संघ महासचिव अशोक भगत, न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह, पूर्व सदस्य धर्म नारायण ठाकुर ने संबोधित किया.मौके पर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, वैद्यनाथ चौहान, इंद्रदेव स्वर्णकार, पूर्व मुखिया विजय रमानी, विनय राम, अरविंद प्रणसुखका, सुमन ठाकुर, मनोज गुप्ता, प्रेमशंकर गुप्ता, मिलन, महेश शाह, राजीव कुमार बबलू, राकेश रंजन आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार भगत ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है