11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदाकिशुनगंज पहुंचा कर्पूरी के विचारों को लेकर मुख्यमंत्री रथ

उदाकिशुनगंज पहुंचा कर्पूरी के विचारों को लेकर मुख्यमंत्री रथ

प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज जनसंवाद यात्रा के तहत शुक्रवार को कर्पूरी रथ उदाकिशुनगंज अनुमंडल पहुंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कर्पूरी रथ के पहुंचने पर कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया. अनुमंडल मुख्यालय स्थित कला भवन परिसर में बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र के विधायक निरंजन कुमार मेहता,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश ऋषिदेव समेत दर्जनों नेताओं ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार के 19 साल के शासनकाल के दौरान किये गये विकास कार्यों पर चर्चा की. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विधायक निरंजन कुमार मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में पिछड़े व अतिपिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कर्पूरी रथ अतिपिछड़ा जन संवाद यात्रा के तहत पहुंचा है. उन्होंने कहा कि पिछड़े व अतिपिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री ने जो कार्य किए हैं, उनका लाभ जन-जन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है. इस रथ यात्रा के माध्यम से हम अपने संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. कर्पूरी रथ विभिन्न गांवों व जगहों का भ्रमण करते हुए अपने मिशन को जनसमूह तक पहुंचाएगी. इस दौरान अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन प्रसाद राजभर ने कहा कि यह रथ सीवान,छपड़ा, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी,शिवहर, सीतामढ़ी,दरभंगा होते मधेपुरा के उदाकिशुनगंज पहुंची है. इसका मुख्य उद्देश्य कर्पूरी ठाकुर और मुख्यमंत्री नितीश कुमार जो विगत 19 सालों में जो बिहार में काम किया है. उसी कार्यों को राज्य के लोगों को बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के अतिपिछड़ा लोग आज भी विकास से कोसो दूर हैं. उन्हें सामाजिक मुख्य धारा से जोड़कर सम्मान दिया जायेगा. आज यह यात्रा बिहार सभी जिलों के सभी प्रखंडों में धूम- धूमकर मुख्यमंत्री का संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार चंद्रवंशी, युगल पटेल, विनोद मंडल,नरेश पासवान, महेन्द्र मंडल, कमलेश्वरी मेहता, राजकुमार साह,अजय मंडल, संजय मार्शल, देवनारायण राम, अमरेन्द्र चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें