युवा छात्र महागठबंधन ने मुख्यमंत्री का निकाला अर्थी जुलूस
युवा छात्र महागठबंधन ने मुख्यमंत्री का निकाला अर्थी जुलूस
प्रतिनिधि, मधेपुरा राज्यव्यापी आह्वान पर युवा छात्र महागठबंधन के तत्वावधान में सोमवार को मुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकाला गया. इस दौरान पेपर लीक, शिक्षा का गिरता स्तर, 30 लाख ड्रॉप आउट विद्यार्थी, परीक्षाओं में पेपर लीक, बीपीएससी में अनियमितता को लेकर नारेबाजी की. युवा राजद की जिलाध्यक्ष अनिता कुमारी ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में लगातार जनता का हुजूम उमड़ रहा है. यह आंदोलन नीतीश सरकार के लिए खतरे की घंटी है. बिहार में छात्र असंतोष बढ़ता जा रहा है, जब-जब यह असंतोष बढ़ता है तो पूरे देश को प्रभावित करता है. वहीं जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता संजीव कुमार ने कहा कि बिहार में माफियाओं की बहार है. 12 साल में 10 पेपर लीक हो चुके हैं. इसका खमियाजा लाखों युवाओं को भुगतना पड़ा है. संजीव ने कहा कि छात्रों के सत्याग्रह आंदोलन को जमींदोज करने के लिए पुलिसिया दमन किया जा रहा है. एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष निशांत यादव एवं राजद जिलाध्यक्ष छात्र निखिल यादव ने कहा कि एक तो बिहार में समय पर परीक्षा नहीं होती, यदि परीक्षा होती है तो उसका पेपर लीक हो जाता है. एसएफआई के जिलाध्यक्ष राजदीप कुमार एवं जिला संयोजक मनीष यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार रहते हुये लाखों पदों की रिक्तियां की थी, इस दिशा में अभी तक डबल इंजन की सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. मौके पर एआइएसएफ के जिला सचिव स्टालीन यादव एवं आईसा जिला सचिव पावेल ने कहा कि बिहार में नौकरी और रोजगार के प्रति सरकार गंभीर नहीं है. एएलवाइइ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य शंभु क्रांति एवं आरवाईए जिला संयोजक कृष्ण कुमार ने कहा कि छात्र युवाओं के भविष्य के प्रति बेपरवाह है. महिला राजद प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता भारती ने कहा कि सरे आम लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुचला जा रहा है. राज्य में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है. मौके पर मंजेश यादव,राजनंदन यादव, सोनू कुमार,अमित आनंद, ऋषिकेश, अमलेश कुमार, ज्योतिष यादव, रामसेठ कुमार, चंदन कुमार, सिन्टु कुमार जिला सचिव युवा राजद, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार, संजीव यादव, हिमांशु कुमार, राजा यादव, सुमित कुमार, आर्यन आनंद , श्याम कुमार, मदन कुमार, प्रेमदीप कुमार , नितीश कुमार, सुमन भारती, प्रिंस प्रभाकर, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है