15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय में प्रमुख करेंगी झंडोत्तोलन

प्रखंड कार्यालय में प्रमुख करेंगी झंडोत्तोलन

प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक हुई़ जिसमें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन की समय सारिणी निर्धारित की गयी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सुबह 9:00 बजे प्रमुख सिंघी सूर्य झंडोत्तोलन करेंगी.. इसके साथ ही प्रखंड उप प्रमुख नगीना देवी द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9:20 बजे झंडोतोलन करेंगी. कौशल विकास केंद्र में 9:30 बजे, मनरेगा परिसर में 9:40 बजे, सीएचसी में 9:50 बजे, आदर्श सिंहेश्वर मध्य विद्यालय में 10:00 बजे, बीआरसी में 10:10 बजे, महर्षि मेंही हाई स्कूल में 10:20 बजे, व्यापार मंडल में 10:30 बजे, पशु चिकित्सालय में 10:40 बजे, एनपी इंटर कॉलेज में 10:50 बजे , कुमारखंड थाना में 11:00 बजे, प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल में 11:10 बजे एवं श्रीनगर थाना में 11:25 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है. इस सम्बन्ध में बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने बताया कि प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत,ग्राम कचहरी,सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणानंद सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें