16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार में डूबने से बच्चे की मौत

धार में डूबने से बच्चे की मौत

फोटो – मधेपुरा – 04 आयूष (फाइल फोटो), 05 विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के सरौनी कला वार्ड नंबर 13 अर्जुन टोला में एक बच्चे की धार में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पूर्णियां जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के महीखंड नवटोलिया निवासी वरुण मंडल का सुसराल ग्वालपाड़ा के सरौनी कला है. वरुण मंडल की पत्नी खुशबू देवी अपने पुत्र छह वर्षीय आर्यन कुमार एवं तीन वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के साथ लगभग चार महीने से अपने पिता धर्मेंद्र मंडल के घर अपने मायके में रह रही थी. खुशबू देवी गूंगी है. शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे के बाद से तीन वर्षीय आयुष कुमार अचानक घर से गायब हो गया. एक दो घंटे बीतने के बाद जब आयुष घर में नहीं मिला तो बच्चें की खोजबीन होने लगी. बच्चे के डूबने की आशंका आयुष के नाना धर्मेंद्र मंडल के घर के ठीक बगल से पानी भरा धार गिरती है एवं धर्मेंद्र मंडल के घर के आगे धार के किनारे बांस से निर्मित टटी से घेरा किया हुआ है. वैसे घेरा कहीं-कहीं टूटा हुआ है. टूटे हुए घेरा को देख कर गुम हुए आयुष की गूंगी मां इशारा से बता रही है कि आयुष पानी में डूब गया. शनिवार को ही आयुष के नहीं मिलने पर उसके डूबने की जानकारी सीओ देवकृष्ण कामत, राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार, गोताखोर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर धार की पानी में गोताखोर आयुष के शव को खोजना शुरू किया. लेकिन लगभग छह घंटे तक प्रयास करने के बाद भी आयुष का शव नहीं मिला. पुनः रविवार को एनडीआरएफ की टीम सरौनी घटनास्थल पर पहुंच कर पानी में शव खोजना शुरू किया. युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मुन्ना, मुखिया पूनम देवी, सुमन मंडल, घनश्याम यादव मुनेश्वर मंडल, बिहारीगंज थाना से अमित रंजन, ग्वालपाड़ा सीओ देवकृष्ण कामत, राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार, एसडीआरएफ से मोहन कुमार सिंह, उदल प्रसाद, विपिन कुमार सक्सेना उमेश कुमार, चितरंजन कुमार सिंह घटनास्थल पर रविवार की सुबह से ही जमे हुए थे. काफी मशक्कत के बाद रविवार की संध्या आयुष का शव लगभग सौ मीटर आगे वार्ड नंबर 14 में गहरे पानी से बरामद हुई. शव के बरामद होते ही आयुष की गूंगी मां खुश्बू देवी एवं आयुष की नानी सहित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. करुण क्रंदन से हाहाकार मचा हुआ है. बच्चे शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है. पंचायत की मुखिया पूनम देवी एवं युवा जिला जदयू उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मुन्ना पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें