पुरैनी. प्रखंड मुख्यालय में एक फर्जी नर्सिंग होम में गलत दवाई के कारण गर्भ में भ्रूण की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के भवानीपुर निवासी दिलखुश कुमार की पत्नी अंजू कुमारी ने बताया कि वह छह माह की गर्भवती थी. वह गांव से पुरैनी मुख्यालय के आंबेडकर चौक स्थित रंजना धर्म कांटा भवन में चल रहे नर्सिंग होम में डॉ रंजना वर्मा के देखरेख में इलाज करवाने लगी. अल्ट्रासाउंड करवाने पर डॉ रंजना ने बताया कि उनका भ्रूण सुरक्षित है. चिकित्सक ने पर्ची पर दवा लिखी और दवाई भी दी. बताया कि उन्हें गंभीर बीमारी है, जिसकी वजह से उच्च कोटि का एम्पूल मंगवाकर लगवा दी. थाना में दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि रंजना वर्मा के कथित नर्सिंग होम में जांच उपरांत दवाई लेने के दो दिन बाद से ही भ्रूण में कोई भी हलचल न होने से आशंका सताने लगी, जिसके बाद पुनः रंजना वर्मा के कथित नर्सिंग होम में आकर अल्ट्रासाउंड करवाया, तो भ्रूण मृत पाया गया. इसके बाद पीड़िता व उसके परिजनों ने हंगामा किया. डॉ रंजना वर्मा बात करने से कतराने लगी. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़ित महिला के परिजनों को आवेदन देने को कहा. कहते हैं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी- प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि सूचना मिली है कि रंजना वर्मा के क्लीनिक में मरीज को इंजेक्शन देने से बच्चे की मौत हो गयी. उक्त नर्सिंग होम को इस तरह के इलाज के लिए का लाइसेंस प्राप्त नहीं है. छापेमारी कर सभी अवैध नर्सिंग होम संचालक पर कार्रवाई की जायेगी. — पीड़िता ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, पुरैनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है