प्रसव पीड़िता की हुई मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

प्रसव पीड़िता की हुई मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:34 PM

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर. इलाज में लापरवाही के कारण प्रसव पीड़िता की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सहरसा जिले के कांप निवासी मो कामिल की पत्नी असमीना खातून के रूप हुई. घटना के बाद परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के समीप एनएच पर जाम कर दिया. मृतका के भाई शमशाद आलम ने बताया कि बहन असमिना खातून की शादी सहरसा जिले के पस्तपार थाना क्षेत्र के कांप गांव निवासी मो कामिल के साथ हुई थी. उसके घर पर कोई नहीं है.पति बाहर में है. असमिना खातून को प्रसव पीड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरघट में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. शमशाद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सही तरीके से इलाज नहीं किया गया, जिससे उसकी हालात बिगड़ गयी. हालात बिगड़ते देख निजी अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version