सड़क पर जलजमाव के कारण जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं बच्चे
सड़क पर जलजमाव के कारण जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं बच्चे
कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय जाने वाली सड़कों पर गंदा पानी के जलजमाव से स्कूली बच्चों सहित आमजन को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.
सड़क पर जलजमाव का आलम यह है कि प्रत्येक दिन स्कूली बच्चे व आमजन दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी हो जाते हैं. रामनगर बाजार से बेलासदी होते हुए गुड़िया गांव को जोड़ने वाली सड़क पर जलजमाव की वजह से ग्रामीण अब इस रास्ते से आने-जाने से परहेज कर रहे हैं. अन्य गांव के राहगीर भी इस रास्ते आवागमन करने से परहेज करने लगे हैं. ग्रामीण पांच सौ मीटर की दूरी के बदले अब दो किमी तय कर बाजार जाना पसंद कर रहें हैं. वहीं प्रखंड के उच्च मध्य विद्यालय मधुबनी, कन्या प्राथमिक विद्यालय रामनगर महेश, मध्य विद्यालय रानीपट्टी पश्चिम, मध्य विद्यालय गुड़िया, प्राथमिक विद्यालय लक्षमिनियां, उर्दू मध्य विद्यालय पुरैनी, उच्च मध्य विद्यालय कररिया आदि विद्यालय के सामने से गुजरने वाली सड़कों पर स्थायी जलजमाव से स्कूली बच्चों सहित शिक्षकों को विद्यालय परिसर में पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय आने-जाने के क्रम में फिसलने की वजह से गिर कर अनेक छात्राएं चोटिल हो चूुकी हैं. बालिका उच्च मध्य विद्यालय मधुबनी और कन्या प्राथमिक विद्यालय सिमरी की छात्रों को विद्यालय पहुंचना किसी जोखिम भरा चुनौती से कम नहीं है. छात्रों व शिक्षकों का कहना है कि स्कूल आने के लिए यही एकमात्र रास्ता है, जिस वजह से हमलोग को रोजाना गंदे पानी से गुजर कर स्कूल जाने की विवशता है. विद्यालय के सामने स्थायी गंदा पानी के जलजमाव से स्कूली बच्चों सहित शिक्षकों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है. इस संबंध में रामनगर निवासी मंटू झा, श्रीकांत झा, आनंद मिश्रा, सुबोध राय, आशीष झा, मधुबनी निवासी सूरज साह, संजीव मंडल, शेरमल यादव का कहना है कि उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय के सामने जलजमाव को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को लिखित आवेदन देकर जलजमाव का निदान कराने के लिए गुहार लगाया जा चुका है, लेकिन समस्या यथावत बना हुआ है. इस संबंध में जिलाधिकारी को भी आवेदन देकर समस्या के निदान की मांग की गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि जलजमाव जैसी समस्या का समाधान प्रशासन की उदासीनता की वजह से नहीं हो पा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है