40 से 42 डिग्री की गर्मी में स्कूल जा रहे बच्चे, अभिभावकों की बढ़ी परेशानी

40 से 42 डिग्री की गर्मी में स्कूल जा रहे बच्चे, अभिभावकों की बढ़ी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:48 PM

मधेपुरा. गर्मी में स्कूली बच्चे बेहाल हो रहे हैं. जिले में संचालित सरकारी स्कूल तो एक माह की छुट्टी के बाद खुल गयी, लेकिन प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे गर्मी में लगातार परेशान हो रहे हैं. सात और आठ मई को बारिश होने के बाद मौसम में थोड़ी नरमी आयी थी, लेकिन फिर पारा एकाएक 38 से 42 डिग्री के बीच डोलने लगा. हाल यह है कि सुबह सात बजते-बजते सूरज की तीखी किरण चुभने लगती है. ऐसी चिलचिलाती धूप में बच्चों को स्कूल जाने की मजबूरी बनी है. सबसे अधिक परेशानी तो स्कूलों में छुट्टी के समय होती है, जब 12 बजे छुट्टी होने के बाद बच्चे पसीने से तर बतर हो घर लौटते हैं. बीमार पड़ने लगे हैं स्कूली बच्चे- विद्यालयों से छुट्टी के बाद घर आने के दौरान कई बच्चे बीमार व बेहोश हो रहे हैं. बेहोश व बीमार होने के बावजूद कई बच्चों को स्कूलों से राहत नहीं मिल रही है. गर्मी को लेकर कई अभिभावकों ने निजी स्कूल प्रबंधन से गर्मी की छुट्टी देने की गुहार भी लगायी, लेकिन प्रबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. तापमान बढ़ने व गर्मी की मार झेल रहे बच्चों में बुखार, डायरिया, सिरदर्द सहित अन्य कई बीमारियां घर कर रही है. अभिभावक अभिषेक भारती व डेजी कुमारी ने बताया कि उनके बच्चे धूप के कारण कई दिनों से बीमार हैं. डॉक्टर के यहां भी इलाज कराया गया, लेकिन राहत नहीं मिल रही है. अभिभावक रोहित कुमार, रिया, पम्मी, डोली सिन्हा, खुशी देवी, विशाल व अन्य ने बताया कि प्रचंड गर्मी व बच्चों की सेहत को देखते हुए निजी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी दे देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version