लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए बच्चों को किया जागरूक

लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए बच्चों को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 6:21 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा महिला व बाल विकास मंत्रालय तथा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके अंतर्गत यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पीओसीएसओ) अधिनियम, पीड़ित मुआवजे पर ध्यान केंद्रित करते हुए, “अच्छे स्पर्श-बुरे स्पर्श ” की पहचान करना, बाल विवाह से संबंधित विषयों पर जागरूकता व प्रचार-प्रसार किया जाना है. इसके आलोक में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए प्रचार-प्रसार किया गया है. उक्त विषय से संबंधित जागरूकता व प्रचार-प्रसार के लिए सरकारी विद्यालयों यथा-उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्राही बाजार में बच्चों के बीच इन विषयों के संबंध में जानकारी दी. इस विद्यालय के बच्चों द्वारा संबंधित पोस्टर/बैनर को अन्य प्रचार-प्रसार की सामग्रियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया है. इसके साथ ही उक्त विद्यालय में बच्चों के बीच लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने, बाल विवाह रोकथाम, बालिकाओं को शिक्षा से जुड़कर आत्मनिर्भर बनकार लिंग आधारित भेदभाव को मिटाने से संबंधित विषयों पर छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध-चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कार्यक्रमों के आयोजनों के उपरांत निबंध व चित्रकला के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम/द्वितीय/ तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सर्वेश कुमार, द्वितीय स्थान-सृष्टि मुस्कान व तृतीय स्थान-गोतम कुमार तथा पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-पूजा कुमार, द्वितीय स्थान-नंदनी कुमारी व तृतीय स्थान-लक्ष्मी कुमारी को पुरस्कार प्रदान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version