पार्वती साइंस कॉलेज में मनाया गया बाल दिवस
पार्वती साइंस कॉलेज में मनाया गया बाल दिवस
प्रतिनिधि, मधेपुरा
पार्वती साइंस कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ मीना कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को बाल दिवस मनाया गया. मौके पर पंडित जवाहरलाल नेहरू के तेलचित्र पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्ज्वलन और केक काटकर जयंती समारोह का शुभारंभ किया. एनसीसी के एएनओ डॉ सुजीत कुमार एवं एनसीसी बटालियन के सहरसा के अधिकारी और शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगणों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती समारोह और बाल दिवस कार्यक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू के भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान, देश की प्रगति में किए गए उनके सराहनीय कार्यों एवं बच्चों के प्रति जो उनके गहरी रुचि और प्यार दुलार का स्मरण किया. मौके पर शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरे कृष्ण, डॉ श्याम कुमार, डॉ. नंद कुमार झा, डॉ सुजीत कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ राम सिंह, डॉ ललन कुमार ललन, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ कुमारी परिणीता, डॉ चंद्रदेव ठाकुर, सतीश कुमार सिंह, महेश मिश्रा,अजय अंकोला, दिलीप कुमार, रोहित ठाकुर, प्रकाश कुमार सिंह, बसंती कुमारी, शिवनाथ गुप्ता,सुभाष चंद्र यादव, रवि शंकर कुमाऱ मुन्ना मलिक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है