सुख और शांति का संदेश देता है क्रिसमस
सुख और शांति का संदेश देता है क्रिसमस
प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर स्थित कैथोलिक चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों ने क्रिसमस हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान ईसाई समुदाय के लोगों ने केक काटा. जिंगल बेल, जिंगल बेल गीत गाए और एक दूसरे को यीशु के जन्मदिन की बधाई दी. इससे पहले आकर्षक ढंग से सजाए गए केथौलिक चर्च में सुबह विशेष प्रार्थना सभा की गयी. फादर रंजित टुडू ने अनुयायियों को प्रभु यीशु के जन्म और उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं को बताया. प्रार्थना सभा के दौरान फादर ने कहा कि उनका जन्म मानव कल्याण के लिए हुआ था. पाप और बुराई की दास्तां में फंसे मानव जाति को मुक्ति दिलाने के लिए प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था. प्रेम, शांति, सेवाभाव, मेल मिलाप, क्षमा आदि सद्गुणों से सुसज्जित यीशु ने लोगों को सच्चा और मुक्ति का मार्ग दिखाया. फादर कुलदीप ने कहा कि क्रिसमस का पर्व सुख और शांति का संदेश देने वाला है. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बुधवार को प्रीतिभोज का आयोजन किया गया. फादर रंजित टुडू ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के गांवों मे जाकर लोगों को भगवान यीशु द्वारा दिये संदेशों को सुनाया जायेगा एवं उनके रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है