20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राकृतिक चिकित्सा से पुराने व गंभीर रोगों को भी हराया जा सकता है डॉ एसएन कुमार

गंभीर रोगों से छुटकारा पाने के लिए निःशुल्क परामर्श दिया गया

125 मरीजों की जांच कर दी गई मुफ्त सलाह व दवा- घैलाढ आदर्श समाज निर्माण के स्वास्थ्य जागरूकता आंदोलन के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के भरतंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित हरीनगर चरैया में वार्ड सदस्य चन्द्रकिशोर यादव के दरवाजे पर एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 125 मरीजों को प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद के द्वारा गंभीर रोगों से छुटकारा पाने के लिए निःशुल्क परामर्श दिया गया. शिविर में खासकर पेट रोग, किडनी एवं लीवर रोग, डायबिटीज, स्त्री रोग के साथ अन्य मरीजों की भीड़ थी. मौके पर शिविर में मौजूद नवजीवन आरोग्य केंद्र के संस्थापक व निदेशक नैचुरोपैथ फिजिशियन डॉ एसएन कुमार ने कहा कि शहर से दूर गांव में रहने वाले लोग समुचित एवं अच्छे इलाज व सही जानकारी के अभाव में बीमारी को गंभीर बनाकर अपनी जान गंवा देते हैं. हालांकि जब बीमारी गंभीर रूप ले लेती है, तब इलाज के लिए बड़े शहर जाते हैं, लेकिन तब इलाज संभव नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा व आयुर्वेद के द्वारा गंभीर व लाइलाज कहे जाने वाले बीमारियों का सफल इलाज समय रहते किया जा सकता है. डॉ कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के कमी की वजह से लोग छोटी-छोटी बीमारी को गंभीर बना लेते हैं. समाज में कोई अस्वस्थ या बीमार न रहे, इसलिए आदर्श समाज निर्माण योजना का स्वास्थ्य आंदोलन के तहत नवजीवन आरोग्य केंद्र द्वारा गांव-गांव में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में निःशुल्क पैथोलॉजिकल जांच के साथ आयुर्वेद औषधि भी उपलब्ध कराया गया. शिविर में अभिनंदन कुमार, विनीत कुमार, रवि राज, हरिओम कुमार, विकास कुमार अकेला, श्रीकांत कुमार, मनीष कुमार, कल्पना देवी सहित अन्य सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें