नागरिक मंच मधेपुरा का हुआ गठन

नागरिक मंच मधेपुरा का हुआ गठन

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:16 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा लॉ कॉलेज में सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें मधेपुरा की जनता के हित में आवाज उठाने के लिए नागरिक मंच मधेपुरा का गठन किया गया. बैठक में पहले मेडिकल कॉलेज की समस्या पर चर्चा की गयी. लोगों ने कहा कि लोगों को मेडिकल मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में सुविधा नहीं मिलती है. लोगों को बरगलाकर प्राइवेट क्लीनिक ले जाया जाता है. पीड़ित व्यक्ति का इलाज समय पर नहीं हो पाता है. बहाना यह होता है कि फैकल्टी नहीं है, डॉक्टर नहीं है. आखिर 700 करोड़ से ज्यादा रुपये की लागत से बने इस मेडिकल कॉलेज का मैनेजमेंट कब जनहित में काम करना शुरू करेगा. हर जांच बाहर से कराने की अनुशंसा की जाती है. सीटी स्कैन, एमआरआइ टेस्ट की शुरुआत भी नहीं हुई है. कहा जाता है कि जिस डॉक्टर का यहां अपॉइंटमेंट होता है, वह यहां आना नहीं चाहते हैं. बैठक में जदयू के प्रदेश महासचिव सत्यजीत यादव, जदयू नेता नरेश पासवान, भाकपा के प्रमोद प्रभाकर, राजद के राजेश रजनीश, किसान नेता अमेश यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, पंकज यादव, बिजेंद्र यादव, संजीव यादव, पूर्व मुखिया रामचंद्र प्रसाद, विद्याधर मंडल, पूर्व मुखिया अनिल अनल, राहुल यादव, तुर्वशु, छात्र नेता निशांत यादव, पिंटू यादव, वार्ड सदस्य रमेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version