14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम से मिले सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल, आरओबी निर्माण में तेजी लाने की मांग

डीएम से मिले सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल, आरओबी निर्माण में तेजी लाने की मांग

प्रतिनिधि, मधेपुरा

जिलाधिकारी तरणजोत सिंह से सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल मिले. सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एसएन यादव के नेतृत्व में डीएम से मिलने वाले शिष्टमंडल में संयोजक मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष डॉ जवाहर पासवान, डॉ आरके पप्पू, किशोर कुमार व सचिव राकेश रंजन शामिल थे. शिष्टमंडल ने डीएम को मधेपुरा शहर के जाम से निजात दिलाने, भीरखी आरओबी निर्माण तेजी से करने, मिठाई सबैला के बीच के दो किलोमीटर सडक निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ करने व सिंहेश्वर बाजार में एनएच किनारे लगाये गये बैरिकेडिंग को हटाये जाने की मांग रखी. डीएम ने एक- एक मुद्दों पर बारीकी से बात की. उन्होंने सभी समस्याओं के निदान का रास्ता भी पूछा. डीएम ने सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल को सौंपी गयी मांगो पर शीघ्र कार्रवाई करने को आश्वस्त किया. ज्ञापन में बताया कि मधेपुरा भीरखी में निर्माणाधीन आरओबी का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रही है. इस वजह से अगल-बगल के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही वाहनों के आने जाने में भी समस्या है. वही पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत मधेपुरा- सहरसा मार्ग में मिठाई से सबैला के बीच के दो किलोमीटर सड़क की हाल जर्जर है. मधेपुरा सहरसा सड़क एन एच 107 है, जिसे एनएच द्वारा बनाया जा रहा है, लेकिन मिठाई और सबैला के एन एच विभाग द्वारा बायपास बनाया जा रहा है. इस वजह से तकरीबन दो किलोमीटर सड़क को पथ निर्माण विभाग को हैंड ओवर किया जा चुका है. विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं होने का तकनीकी कारण बताया जा रहा है. बाजार में जगह- जगह अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गयी है. इस वजह से जाम की समस्या बनी रहती है. खासकर पूर्वी व पश्चिमी बायपास,मेन रोड,कॉलेज चौक,भिरखी ढाला के आसपास व डाकबंगला रोड में काफी अतिक्रमण है. इसे सख्ती से हटाए जाने की आवश्यकता है. शहर में प्रमुख मार्गों यथा कॉलेज चौक,कर्पूरी चौक व बाजार के मुख्य मार्ग में सड़क के बीच डिवाईडर बने. कॉलेज चौक से लेकर कर्पूरी चौक तक बाजार के मुख्य मार्ग में बड़े वाहनों के नो एंट्री का कड़ाई से पालन हो. यत्र तत्र पार्किंग पर रोक लगाते हुए बाजार क्षेत्र में वाहनों के लिए पार्किंग बनायी जाय. वही बाबा नगरी सिंहेश्वर के मुख्य बाजार के बीचों बीच गुजरने वाली एनएच 106 के दोनों तरफ नाला के बाद सॉफ्ट बैरिकेडिंग लगायी गयी है, जिससे स्थानीय लोगों व व्यवसायियों को परेशानी हो रही है. बाजार में दुकानों के आगे बैरिकेडिंग लगाए जाने के कारण व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित हो चुका है. दुकानों के अलावा अधिकांश व्यवसायियों का घर भी है. बैरिकेडिंग लगाए जाने के कारण ग्राहकों को लंबी दूरी तय करना पड़ता है. इस कारण से ग्राहक आ नही पा रहे है. बैरिकेडिंग लगाए जाने का विभाग द्वारा तैयार एस्टिमेट में प्रावधान भी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें