सीएचसी में प्रसव के बाद हुई मौत मामले में सिविल सर्जन ने लिया संज्ञान

सीएचसी में प्रसव के बाद हुई मौत मामले में सिविल सर्जन ने लिया संज्ञान

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:17 PM

प्रतिनिधि, चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में प्रसव के बाद मंगलवार को एक नवजात की मौत हो गयी. परिजनों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन डाॅ मिथिलेश ठाकुर को आवेदन दिया. शुक्रवार को जांच के लिए गठित टीम सीएचसी पहुंची.सिविल सर्जन ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानेदार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे. सिविल सर्जन ने कहा कि घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. सिविल सर्जन के सामने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने हंगामा किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश कुमार ठाकुर, डीपीएम प्रिंस कुमार, एसीएमओ अब्दुस सलाम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन कुमार, अवर निरीक्षक सुद्दू कुमार, रितेश रंजन,बजरंग भगत, मोहसिन आलम,मुकेश साह, भवेश कुमार साह, धीरज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version