स्वच्छता में ही ईश्वर का निवास होता है, जो राष्ट्र व समाज स्वच्छता को प्रमुखता देता है वो सभी क्षेत्रों में अव्वल रहता है. हमारा देश भी स्वच्छता के मामले में दुनियां के अन्य विकसित देशों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. हमारा देश स्वच्छता के लिए अलग मंत्रालय ही बना दिया है. हमारा प्रयास होगा कि हमारा विश्विद्यालय एवं इसके क्षेत्रांतर्गत सभी स्नातक केंद्रों व महाविद्यालयों में सालों भर स्वच्छता अभियान प्रमुखता से चले. उपरोक्त बातें बीएन मंडल विवि के कुलपति प्रो विंदुशेखर झा ने एनएसएस की ओर से आयोजित स्वच्छता पखवारा का प्रारंभ करते हुए कही. मौके पर कुलसचिव प्रो विपिन कुमार सिंह ने कहा कि राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान तथा भारत सरकार के आवासन व शहरी विकास मंत्रालय के अनुरोध पर पूरे भारत वर्ष में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने कहा कि विश्विद्यालय, स्नातकोत्तर केंद्रों व महाविद्यालयों में निरंतर स्वच्छता अभियान से छात्रों व शिक्षकों को पूर्ण चाहिए. मौके पर बीएड व एमएड के छात्र एवं शिक्षकों ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया. मौके पर विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो अशोक सिंह, एनएसएस सह परिसंपदा पदाधिकारी प्रो अशोक पोद्दार, विकाश पदाधिकारी प्रो ललन अद्री, उप कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, महाविद्यालय निरीक्षक सह उपकुलसचिव शैक्षणिक डॉक्टर दीपक कुमार गुप्ता, बीएड विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुशील लोदी, डॉक्टर वीर बहादुर, प्रो अभय कुमार, कर्मचारी संघ के सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी, विवि कर्मचारी विनोद यादव, संजीव यादव, कमल किशोर ठाकुर, विमल कुमार, रतन कुमार के अलाव बीएड छात्र अजय, मनीष, कृष्णानंद, निरंजन, सोनू, चंदन, खुशी, खुशबू, नेहा, विदिशा, अभिमन्यु, प्रीती प्रिया, सोनी, ओमप्रकाश आदि ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है