महादलितों के उत्थान के लिए सीएम ने किये अभूतपूर्व कार्य: विस उपाध्यक्ष
महादलितों के उत्थान के लिए सीएम ने किये अभूतपूर्व कार्य: विस उपाध्यक्ष
पुरैनी. जदयू अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ का आंबेडकर रथ सह जन संवाद यात्रा पुरैनी के मकदमपुर पंचायत के चंडी स्थान पहुंचा, जहां मुखिया सुरेश ऋषिदेव के देखरेख कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंच संचालन मानेसर मेहतर ने किया. प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने लोगों को अनुसूचित जाति व जनजाति के उत्त्थान के लिए नीतीश सरकार द्वारा शुरू की गयी विकास की योजनाओं व उपलब्धियां की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महादलित के आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक उत्थान के लिए मुख्यमंत्री ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं. बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क व पेयजल आदि के क्षेत्र में हुए चौमुखी विकास पर बारीकी से प्रकाश डाला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में अनुसूचित जाति व जनजाति को पंचायती राज व्यवस्था में मिले आरक्षण व नारी सशक्तिकरण विषय पर भी चर्चा की. मौके पर उपाध्यक्ष संजय कुमार राम, महासचिव परमानंद ऋषिदेव, मिथिलेश ऋषिदेव, प्रदेश महासचिव ललन राम, विधानसभा प्रभारी नरेश पासवान, जिलाध्यक्ष महेंद्र ऋषिदेव, प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव, पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता, पूर्व मुखिया रजनीश कुमार, महेंद्र पटेल, प्रदीप मंडल, मिथिलेश मंडल, रामप्रवेश मंडल, विलास साह, मो समसाद, मो हीरा, मनीकांत पोद्दार, सुबोध सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है