सीएम पहुंचे मधेपुरा, अगले पांच दिनों तक दूसरे चरण के सीटों के लिए करेंगे प्रचार

सीएम पहुंचे मधेपुरा, अगले पांच दिनों तक दूसरे चरण के सीटों के लिए करेंगे प्रचार

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 9:38 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को तीन बजे मधेपुरा पहुंच गये. आगामी पांच दिन तक लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पड़ने वाले सीटों पर वह यहीं से उड़ान भरकर प्रचार-प्रसार करेंगे. नीतीश कुमार जदयू के विधान पार्षद ललन सर्राफ के पूर्णिया गोला चौक स्थित आवास पर ठहरे हैं, जबकि उनके साथ के सुरक्षाकर्मी व अधिकारी जीवन सदन में आवासन कर रहे हैं.

पहले भी कैंप कार्यालय बनाकर कई बार ठहर चुके हैं सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी चुनाव के कई अवसर पर मधेपुरा को केंद्र बनाकर प्रचार-प्रसार करते रहे हैं. इसी तरह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में शरद यादव और 2020 के चुनाव में मधेपुरा से जदयू प्रत्याशी निखिल मंडल के पक्ष में प्रचार करने के लिए मधेपुरा में कैंप कर चुके है.

इस चरण में मुख्यमंत्री 23 अप्रैल तक मधेपुरा में रहेंगे. फिर वह 28 अप्रैल को मधेपुरा पहुंचेंगे और उस बार पांच मई तक मधेपुरा में ही प्रवास करेंगे. मुख्यमंत्री हर रोज सुबह 9:00 बजे शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय स्कूल पर बने हेलीपैड से उड़ान भरेंगे और विभिन्न स्थल पर सभाओं को संबोधित करते हुए चार बजे शाम में उनकी वापसी होगी.

चप्पे चप्पे पर तैनात है पुलिस कर्मी, एसडीएम एसडीपीओ कर रहे लगातार गश्ती

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है. मुख्यमंत्री सिक्योरिटी से जुड़े लोग भवन के भीतर की व्यवस्था देख रहे हैं, जबकि बाहर में मुख्य सड़क पर चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात है. अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती, सदर एसडीएम लगातार गश्ती करके पूरी व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं. हालांकि शुक्रवार को सीएम के आगमन से पूर्व शहर में आवाजाही के दौरान आमलोगों को परेशानी हुई. प्रशासन द्वारा सीएम के आगमन से एक घंटे पूर्व सभी रास्ते बंद कर दिये गये थे. इसके कारण चिलचिलाती धूप में लोगों की फजीहत हुई.

Next Article

Exit mobile version