अपग्रेड हाई स्कूल केसी कॉलोनी के मुख्य गेट के पास से अतिक्रमण हटाने को लेकर सीओ ने दिया अल्टीमेटम

अपग्रेड हाई स्कूल केसी कॉलोनी के मुख्य गेट के पास से अतिक्रमण हटाने को लेकर सीओ ने दिया अल्टीमेटम

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:24 PM
an image

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित अपग्रेड हाई स्कूल कोसी कॉलोनी स्कूल के सामने मुख्य गेट पर सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने को लेकर सीओ ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर दो दिनों का समय दिया है. इसकी सूचना कोसी कॉलोनी के एसडीओ एवं स्कूल के प्रधानाचार्य शेखर कुमार ने सीओ और पुलिस को दी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुये सीओ हरिनाथ राम व दरोगा दीनानाथ राय ने पुलिस बलों के साथ स्थल पर पहुंच कर अतिक्रमणकारियों से बातचीत कर एवं दो दिनों के अंदर फुसनुमा टीना के घर हटाकर दुकान को खाली करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि अतिक्रमणकारियों के द्वारा मुख्य गेट के सामने फुस का घर बनाकर दुकानदारी करता है, जिससे स्कूल आने जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बाबत सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि अगर दो दिनों के अंदर अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकान को नहीं हटाता है तो बल पूर्वक अतिक्रमण खाली कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version