मोटे अनाज में होता है भरपूर मात्रा में पोषक तत्व- डीएओ

मोटे अनाज में होता है भरपूर मात्रा में पोषक तत्व- डीएओ

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 8:24 PM

चौसा. प्रखंड अंतर्गत ई-किसान भवन के सभा कक्ष में प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण 2024 का आयोजन किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी पूनम कुमारी व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीएओ ने किसानों को कहा कि समय के साथ कृषि में भी परिवर्तन करते हुये खेती करने की जरूरत है. वर्तमान में मोटे अनाज उगाने के लिए किसानों को आगे आना चाहिये. मोटे अनाज में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व के साथ ,फाइबर कैल्शियम, प्रोटीन आदि पाया जाता है, जिसे खाकर किसान स्वस्थ रह सकते हैं. वही एसएओ ने कहा कि बिहार सरकार, कृषि विभाग के द्वारा मोटे अनाज उगाने के लिए सरकार ने श्री अन्न नाम देकर योजना की शुरुआत की है. इसके माध्यम से किसानों को जिले के प्रत्येक प्रखंड में क्लस्टर में किसानों से मरूआ , बाजरा ,ज्वार, मकई आदि की खेती करवाया जा रहा है. इस निमित्त ही चौसा प्रखंड को भी टारगेट किया गया है. जहां मरूआ की खेती किसानों के बीच प्रत्यक्षण के रूप में करवाया जायेगा. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत धान की खेती बहुतायत मात्रा में होती है. बावजूद श्री अन्न की खेती के लिए ग्राम पंचायत रसलपुर धुरिया, अरजपुर पूर्वी, चौसा पूर्वी, लौआलगान पूर्वी, घोषई को मुख्य रूप से चुना गया है. क्योंकि श्री अन्न मोटे अनाज की खेती में पानी नगण्य मात्रा में जरूरत होती है. इसलिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य पंचायत में श्री अन्न की खेती होगी. साथ ही साथ 13 पंचायतों में धान की खेती के लिए किसानों को धान की बीज उपलब्ध करायी जा रही है. इसके लिए किसान बंधु किसान पंजीयन के माध्यम से प्रखंड कृषि कार्यालय या कृषि समन्यवक, किसान सलाहकार से संपर्क स्थापित कर ऑनलाइन करेंगे. तत्पश्चा ओटीपी के माध्यम से किसानों को बीज उपलब्ध कराया जायेगा वहीं प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका चंद्रमोहन पासवान ने किसान बंधु व जीविका दीदी को कहा कि वर्तमान समय में खेती कम लागत में अच्छा उत्पादन कैसे हो इसके लिए तकनीकी जानकारी के माध्यम से खेती करना उचित है. इसमें मुख्य रूप से धान की खेती श्री विधि के माध्यम से श्री अन्न मोटा अनाज की खेती किसानों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है. मौके पर आत्मा अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि किसान बंधू को अपने से ही मिट्टी जांच करवा करके फसल चयन कर बीज का उपचार करना चाहिए. ताकि विभिन्न प्रकार के फसल में लगने वाले रोग से बचा जा सके. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विरमानी कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक अंकित कुमार पासवान ,पवन कुमार यादव, रमेश शर्मा , घनश्याम शर्मा,जीविका दीदी मधुलता कुमारी ,संजू देवी, खुशबू कुमारी ,किसान अब्बास सिद्दीकी, भुवनेश्वर शर्मा ,हरिलाल मंडल, रतन शर्मा, बबीता देवी ,किसान सलाहकार मणिकांत कुमार ,पंकज कुमार ,धीरज कुमार , अनुज कुमार ,सुनील कुमार, कार्यपालक सहायक कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version