जलवायु परिवर्तन के वैश्विक दौर में सामूहिक रूप से पौधरोपण आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के वैश्विक दौर में सामूहिक रूप से पौधरोपण आवश्यक

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:17 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा परिसर में मंगलवार को जिला वन विभाग के सहयोग से पौधरोपण किया गया. महाविद्यालय के खाली पड़े विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण के लिए उपयोगी पौधा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार के द्वारा लगाया गया. प्राचार्य ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है. उनकी रक्षा के बिना प्रकृति एवं पर्यावरण की रक्षा संभव नहीं हो सकता है. जलवायु परिवर्तन के इस वैश्विक दौर में पौधरोपण सामूहिक रूप से होना आवश्यक है. जिससे पर्यावरण संरक्षण किया जा सके. उन्होंने महाविद्यालय परिसर में खाली पड़े अलग-अलग स्थान पर आंवला, अर्जुना, अमरूद, जामुन, लीची एवं अन्य फलदार पौधे लगाकर प्रत्येक व्यक्ति को इसके संरक्षण को लेकर जिम्मेदार होने के लिए जागरूक किया. पौधरोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण, शिक्षण कर्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version