14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तर पर संगठन बनाने को लेकर एक साथ आये स्वयंसेवी संस्था

जिला स्तर पर संगठन बनाने को लेकर एक साथ आये स्वयंसेवी संस्था

उदाकिशुनगंज. जिले में कार्यरत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का जिला स्तर पर संगठन बनाने को लेकर मंगलवार को बैठक हुई, जिसका आयोजन पीरामल फाउंडेशन के द्वारा किया गया. वही नई दिशायेन सोशल केयर फाउंडेशन की पहल पर सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा, नागेश्वर सिंह फाउंडेशन उदाकिशुनगंज, स्पेशल टेक्नोलॉजी बेबी किरण मेमोरियल मधेपुरा, एस 24 हेलपिंग वेलफेयर फाउंडेशन आलमनगर, अंग समाज विकास फोरम सरौनी कला ग्वालपाड़ा, सुधीर शांति मेमोरियल ट्रस्ट बाराटेनी, कौशल्या एजुकेशन ट्रस्ट उदाकिशुनगंज, एमबीएम एजुकेशनल फाउंडेशन उदाकिशुनगंज, ईश्वर मंडल एजुकेशनल फाउंडेशन उदाकिशुगंनज, कृष्ण बल्लव शिक्षा सह जनसेवा समिति मुरलीचंदवा सहित अन्य प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया. बताया कि बैठक का उद्देश्य गैर सरकारी संस्थाओं के साथ सहयोग व एक मजबूत सामाजिक संबंध बनाये रखने के उद्देश्य से आयोजित की गयी. बैठक में पीरामल फाउंडेशन के अकरम ने एनजीओ फोरम बनाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. बताया कि कैसे पीरामल फाउंडेशन स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा पंचायती राज इत्यादि क्षेत्रों में पूरे भारत भर में काम कर रही है. स्थानीय स्तर पर विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास और लोगों को स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण इत्यादि क्षेत्रों को लेकर काम कर रही है. बैठक में पीरामल फाउंडेशन के जिला लीड प्रोसेनजीत, प्रोग्राम लीड चंदन, त्रिलोक मिश्रा, गांधी फेलो, शुभम प्रजापति, मो शकील अख्तर, हरेराम सिंह, प्रमोद यादव सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें