अपराध नियंत्रण में आमजन भी करें सहयोग- एएसपी

अपराध नियंत्रण में आमजन भी करें सहयोग- एएसपी

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:05 PM

मधेपुरा. सदर थाने में सोमवार को एएसपी प्रवेंद्र भारती ने शहरवासियों के साथ बैठक की. इस दौरान एएसपी ने अपराधों पर रोकथाम के लिए शहरवासियों से सहयोग करने की बात कही. एएसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. फिर भी शहर के व्यवसायी व नागरिकों की मदद चाहिए. एएसपी ने सार्वजनिक स्थानों पर बीट कांस्टेबल व थाना अधिकारी के मोबाइल नंबर लिखवाने के निर्देश दिया. बढ़ती चोरी व अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही. मौके पर सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, आर बाजार के प्रो नीरज, आलोक कुमार, विवेक, पप्पू भगत, मनीष श्राफ, इंद्रजीत घोष, ओम श्रीवास्तव, ललन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version