मिठाई स्टेशन को लेकर सोशल मीडिया पर कर रहे शिकायत
मिठाई स्टेशन को लेकर सोशल मीडिया पर कर रहे शिकायत
प्रतिनिधि/मधेपुरा
मिठाई रेलवे स्टेशन पर छह महीनों से टिकट नहीं मिलने की खबर से लगातार मीडिया के सुर्खियों में बना है. ऐसे में विधायक व सांसद से उम्मीद छोड़ कर स्थानीय ग्रामीणों ने अपने अपने स्तर से रेलवे विभाग को समस्या से अवगत करने का प्रयास कर रहे हैं. मिठाई निवासी रबेन यादव के पुत्र नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल से मिठाई स्टेशन के समस्या को लेकर रेलवे मंत्रालय और रेलवे सेवा के ऑफिशियल वेबसाइट पर और X हैंडल पर शिकायत की है. ग्रामीण नीतीश कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा सोशल मीडिया के एक्स हैंडल से मिठाई स्टेशन के समस्या को लेकर रेलवे मंत्रालय और रेलवे सेवा के ऑफिशियल वेबसाइट पर और X हैंडल पर शिकायत की गयी. जिसके बाद रेलवे सेवा ने तुरंत अपनी सक्रियता दिखाते हुए जवाब देते हुए शिकायत भी दर्ज कर रेफरेंस नंबर भेजा है. इसके साथ रेलवे विभाग ने तत्परता दिखाते हुए समस्तीपुर मंडल को शिकायत फॉरवर्ड किया जिसके कुछ देर बाद डीआरएम समस्तीपुर से नीतीश कुमार को कॉल आया और समस्या के बारे में जानकारी ली और जल्द सारी सुविधा बहाल करने का आश्वासन दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है