वाहन चालकों से अधिक वसूली की शिकायत

वाहन चालकों से अधिक वसूली की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:44 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र में बंदोबस्ती के बाद वाहन चालकों से वसूली में मनमानी की जा रही है. वसूली को लेकर अधिकारी से शिकायत की गयी है. शिकायतकर्ता अभिषेक कुमार ने नप के ईओ को बताया है कि वसूली में मनमानी की जा रही है, जिससे वाहन चालकों में रोष है. इससे चालकों का गुस्सा कभी भी भड़क सकता है. नप के अधिकारी ने शिकायतकर्ता को कार्रवाई का भरोसा दिया है. आवेदन में जबरन वसूली पर रोक लगाने की मांग की गयी है. अभिषेक ने बताया है कि बीते दो जुलाई को उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत फुलौत चौक और कला भवन के सामने वाले बस पड़ाव स्थल के लिए बंदोबस्ती हुई है. गम्हरिया के रजनीश कुमार के नाम बंदोबस्त हुआ. संवेदक द्वारा नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न जगहों पर निजी कर्मचारियों को रख गाड़ियों से वसूली की जा रही है. बताया कि ई-रिक्शा से 10 रुपये की जगह 15, ऑटो से 15 रुपये की जगह 20 लिया जा रहा है. प्रावधान के मुताबिक यदि कोई ई-रिक्शा अथवा ऑटो ग्वालपाडा, चौसा, पुरैनी, आलमनगर अथवा अन्य जगहों से चलकर नगर परिषद क्षेत्र में नहीं रूकता है अथवा यात्री को नहीं बैठाता हो तो उस परिस्थिति में राशि वसूल नहीं की जानी है, जबकि इस परिस्थिति में भी वसूली की जा रही है. वहीं पिकअप, मालवाहक, कांवरिया वाहनों से वसूली का प्रावधान नहीं है, लेकिन ऐसे वाहन चालकों से भी वसूली की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version