21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित योजनाओं को जल्द करें पूरा : डीएम

लंबित योजनाओं को जल्द करें पूरा : डीएम

प्रतिनिधि,मधेपुरा

जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने शनिवार को पीएचइडी, एलएइओ व विद्युत विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की.

डीएम ने कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल मधेपुरा को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास व सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत लंबित कार्यों को पूर्ण करें. बिहार महादलित विकास मिशन योजनांतर्गत सामुदायिक भवन सह वर्क शेड को संबंधित को यथाशीघ्र नियमानुसार हस्तगत करायें. योजना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के लिए कार्यपालक अभियंता व एलएइओ को निर्देश दिया. डीएम ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि लंबित योजना को पूर्ण करें तथा पूर्ण योजना को हस्तगत करें. जिस योजना में भूमि से संबंधित विवाद है, उसके लिए अपर समाहर्त्ता एवं अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देश दिया. दुर्गा पूजा के मद्येनजर जितने भी पंडाल स्थापित है, सभी पंडाल की स्थिति की जांच का निर्देश दिया. डीएम द्वारा विद्युत प्रमंडल व उदाकिशुनगंज के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के मद्येनजर पंडाल के पास व अन्य स्थलों पर बिजली तार की स्थिति की जांच करें. स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जनप्रतिनिधि के साथ बैठकर लोगों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जागरूता लायें. डीएम ने पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि नल-जल योजना में सेवा में सुधार करें एवं निरंतर अनुश्रवण करें. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज घोष आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें