बाढ़ आने से पूर्व पूरी कर लें तैयारी, कोताही नहीं की जायेगी बर्दाश्त: डीएम

बाढ़ आने से पूर्व पूरी कर लें तैयारी, कोताही नहीं की जायेगी बर्दाश्त: डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:53 PM

प्रतिनिधि, फुलौत बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम विजय प्रकाश मीणा ने गुरुवार को फुलौत का दौरा किया. उन्होंने फुलौत उच्च माध्यमिक विद्यालय, फुलौत पश्चिमी पंचायत के हाहाधार में बने बाढ़ आश्रय सहित एनएच 106 पुल निर्माण कार्य का जायजा लिया. डीएम ने एसडीएम एसजेड हसन, बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक व सीओ शशिकांत यादव को बाढ़ से होने वाली समस्या से अवगत कराते हुए निर्देश दिया कि विद्यालय परिसर के अंदर शुद्ध पानी व बिजली, खान-पान के साथ तमाम कमियों को पूरा करें. उन्होंने कहा कि फुलौत बाढ़ ग्रस्त इलाका है. यहां के निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थान मिलना जरूरी है. ऐसे में बाढ़ आने से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें.

शीघ्र पूरा करें पुल का निर्माण

बता दें कि पिछले वर्ष बाढ़ के कारण इसी विद्यालय में लोगों के रहने की व्यवस्था की गयी थी. निरीक्षण के दौरान डीएम ने एनएच 106 बड़ोखर धार के पास बन रहे पुल का जायजा लेने पहुंचे. संवेदकों को इस पुल का जल्द निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. संवेदकों ने भी कार्य जल्द ही पूरा होने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा, क्योंकि आगे का कार्य इसी पुल के जरिए किया जाना है. मौके पर एसपी संदीप सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version