आंगनबाड़ी केंद्रों का शीघ्र निर्माण कार्य करें पूर्ण: डीएम
आंगनबाड़ी केंद्रों का शीघ्र निर्माण कार्य करें पूर्ण: डीएम
मधेपुरा. झल्लू बाबू सभागार में मंगलवार को डीएम विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में वन, मनरेगा, डीआरडीए, जल जीवन हरियाली, जल संसाधन, लघु सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान, हर खेत तक सिंचाई पानी, आवास योजना की समीक्षा बैठक की,जिसमें सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को जहां-जहां बांध की मरम्मत व चचरी पुल के पास पुलिया की आवश्यकता है, उस सभी स्कूल का निरीक्षण करते हुए अतिशीघ्र काम कराने का निर्देश दिया. वैसे सभी आंगनबाड़ी केंद्र, जिसमें निर्माण कार्य चल रहा है, शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड व जिला के पदाधिकारियों को मनरेगा का एरिया ऑफिसर एप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया. प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी को आधार सीडिंग करते हुए एनपीसीआइ शत प्रतिशत करने का निदेश दिया गया है. 2021-22 से पूर्व की योजनाओं को एमआइएस पर पूर्ण करने का भी निर्देश दिया. सतत जीविकोपार्जन के तहत लक्ष्य के अनुरूप सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को बकरी शेड निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है